रिपोर्ट - नवीन गौतम/लक्ष्मण सिंह
हापुड़। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कृषक सहकारी सेवा समिति बाबूगढ़ में निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की है।
संगठन के मेरठ मंडल प्रभारी तरुण चौधरी ने बताया कि बीते कल बाबूगढ़ सोसाइटी में सत्ता पक्ष के लोगों ने अधिकारियों से सांठगांठ कर चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी करने का प्रयास किया। जिसके कारण प्रत्याशियों सहित किसानों में रोष व्याप्त है। उन्होंने जिला प्रशासन से निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की है। जिलाध्यक्ष वीरेश चौधरी ने बताया कि कृषक सहकारी सेवा सीमित बाबूगढ़ की चुनावी प्रक्रिया में सत्ता पक्ष के लोग पक्षपात कर गलत ढंग से अपने समर्थकों को लाभ दिलाने का कार्य कर रहे है। जिसके कारण लोगों में जनाक्रोश का माहौल बना हुआ है और चुनाव आयोग के प्रति अविश्वास है। जिससे कोई अप्रिय घटना होने की आशंका है, जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा। ऐसी स्तिथि में जिला प्रशासन को सहकारी समिति का चुनाव निष्पक्ष रूप से कराना चाहिए।
ज्ञापन सौपने वालों में संगठन के मेरठ मंडल प्रभारी तरुण चौधरी, जिलाध्यक्ष वीरेश चौधरी, तरुण सिंह, मनिंदर सिंह, जोगेंद्र सिंह, बलवीर सिंह, मोनू मौजूद रहे।