रिपोर्ट- नवीन गौतम /लक्ष्मण सिंह
हापुड़। भाकियू युवा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष एकलव्य सहारा के नेतृत्व में भाकियू कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप किसान सेवा सहकारी समिति चुनाव में गड़बड़ी की आंशका को लेकर कार्यवाही की मांग की।
भाकियू युवा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष एकलव्य सहारा ने बताया कि किसान सेवा सहकारी समिति बाबूगढ़ में समिति चुनाव कि प्रक्रिया के दौरान कुछ अज्ञात लोगों द्वारा चुनाव में अडचन डालने का प्रयास किया गया है। हमें प्रशासन से उम्मीद है जल्द से जल्द कारवाही कर समिति के पक्ष होना चाहिए। चुनाव। सूची बदलने वाले लोगो कि निष्पक्ष जाँच कर उनके खिलाफ उचित कारवाही होनी चाहिए, जब तक जाँच प्रक्रिया खत्म नही होती चुनाव को स्थागित किया जाए या जिनका पर्चा रद्द किया गया हैं उनका दुबारा भरवाया जाए।
इस दौरान धीरज चौधरी, गौरव चौधरी नवादा, रवी एहलावत, अंकुश चौधरी, गोलू बिगास, राहुल चौधरी आदि उपस्थित रहे।