- आरोपियों की निशानदेही पर अवैध 17 व 18 अधबने तमंचे बरामद
रिपोर्ट- नवीन गौतम/लक्ष्मण सिंह
हापुड़। थाना हापुड़ नगर पुलिस ने अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 2 शातिर आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर अवैध 17 तमंचे, 18 अधबने तमंचे व भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद करने का दावा किया है।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि थाना हापुड़ नगर प्रभारी निरीक्षक संजय पाण्डेय ने अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर मोती कॉलोनी के पीछे खाली पड़े खण्डहर से महबूब अली व जमालु निवासी गांव बहरोड़ा थाना किठौर जनपद हापुड़ को गिरफ़्तार किया। गिरफ़्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह अवैध तमंचे बनाकर हरियाणा, दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के जनपदों में 4 से 5 हजार रुपये में बेचते थे। वहीं पूर्व में जिला मेरठ के कस्बा किठौर में उनकी पहचान तमंचा बनाने वालों में हो गयी थी, इसलिए वें हापुड़ में आकर चोरी छिपे तमंचे बनाने का काम कर रहे थे। एसपी ने बताया कि दोनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके खिलाफ़ जनपद मेरठ के विभिन्न थानों में मुकदमें दर्ज है। आरोपियों के अन्य आपराधिक इतिहास के संबंध में अन्य जनपदों से जानकारी की जा रही है। वहीं उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना हापुड़ नगर पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।