- आरोपियों की निशानदेही पर अवैध 17 व 24 अधबने तमंचे, कारतूस व बाइक बरामद
रिपोर्ट- नवीन गौतम/लक्ष्मण सिंह
हापुड़। थाना पिलखुवा पुलिस ने अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 2 शातिर आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर अवैध 17 तमंचे, 24 अधबने तमंचे, कारतूस, बाइक व भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।
एएसपी मुकेश मिश्रा ने बताया कि थाना पिलखुवा प्रभारी निरीक्षक विनोद पाण्डेय ने अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर गांव परतापुर-अतरौली के जंगल से शाकिब निवासी गांव नहाली थाना भोजपुर जिला गाज़ियाबाद व इक़बाल उर्फ़ भट्टी निवासी गांव बिनोली थाना बिनोली जनपद बागपत को गिरफ़्तार किया। गिरफ़्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह अवैध तमंचे बनाकर गाज़ियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, मुज्जफरनगर आदि जनपदों में 6 से 7 हजार रुपये में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे। आरोपी शाकिब शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध जनपद गाज़ियाबाद व हापुड़ में चोरी, आर्म्स एक्ट व गैंगस्टर एक्ट आदि से संबंधित क़रीब आधा दर्जन अभियाग पंजीकृत है।आरोपियों के अन्य आपराधिक इतिहास के संबंध में अन्य जनपदों से जानकारी की जा रही है। वहीं उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना पिलखुवा पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।