- बसपा सुप्रीमो ने डॉ. ए के कर्दम को पुनः जिलाध्यक्ष व महेश टायर वाले को मंडल प्रभारी किया मनोनीत
रिपोर्ट - नवीन गौतम/लक्ष्मण सिंह
हापुड़। बसपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने जनपद के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे डॉ. एके कर्दम को पुनः जिलाध्यक्ष मनोनीत कर एक बार फ़िर उन्हें जनपद का दायित्व सौंपा है। वहीं बसपा सुप्रीमो ने पार्टी के वरिष्ठ नेता महेश टायर वाले को भी मंडल प्रभारी मनोनीत किया है। बसपा कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं का फूलमाला पहनाकर गर्मजोशी से जोरदार स्वागत किया।
बता दें कि बसपा सुप्रीमो ने वर्ष 2019 में डॉ. एके कर्दम को जनपद हापुड़ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया था। डॉ. एके कर्दम सवा दो साल तक जिले के जिलाध्यक्ष रहे।
इससे पूर्व डॉ. एके कर्दम जिला प्रभारी व प्रदेश प्रभारी के पद पर कार्यरत रहे है। डॉ एके कर्दम ने सभी पदों पर रहते हुए सभी को साथ लेकर पार्टी के मिशन को आगे बढ़ाने का कार्य किया। बसपा सुप्रीमो के बेहद क़रीबी होने के चलते उन्हें पुनः बसपा का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉ. एके कर्दम ने कहा कि जनपद के नगर निकाय चुनाव में बसपा को पूर्ण जीत दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। जिले के सभी प्रत्याशियों को दलबल के साथ चुनाव लड़ाया जाएगा और उन्हें जीत दिलाई जाएगी। वहीं बसपा के वरिष्ठ नेता महेश टायर वाले ने मंडल प्रभारी बनने से पूर्व पार्टी में जिला महासचिव व जिला प्रभारी के पद पर रहकर पार्टी की सेवा की और पार्टी को आगे बढ़ाने का काम किया। नवनियुक्त मण्डल प्रभारी महेश टायर वाले ने अपने मनोनयन के लिए जिले के सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए बसपा सुप्रिमो का आभार जताया।
स्वागत करने वालों में मंडल कॉर्डिनेटर तिलक चौधरी, पूर्व प्रत्याशी श्रीपाल, जिला महासचिव विनोद कार्तिक, जिला सचिव राजकुमार सागर, विधानसभा अध्यक्ष हापुड़ एडवोकेट केपी सिंह, नगर महासचिव नितिन कुमार, सेक्टर अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, सेक्टर महासचिव कैलाश हल्द्वानी, सागर प्रधान, देवेंद्र विमल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।