रिपोर्ट - नवीन गौतम/लक्ष्मण सिंह
हापुड़। मगंलवार को सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक विजयपाल आडती व पूर्व चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत ने कार्यकर्ताओं के साथ किशनगंज, चंडी रोड, सर्राफा बाजार, छोटी बड़ी मंडी और कसेरठ बाजार में व्यापारीयो से वोट मांगे और निवेदन किया कि आने वाली 11 तारीख को छोटी बड़ी व छोटी दोनों वोट कमल को दे कर के अपनी भारतीय जनता पार्टी को विजय बनाएं।
जिससे शहर और वार्डों का जो निरंतर कोटा आ रहा है आगे भी निर्बाध चलता रहे। इस अवसर पर संजय कृपाल, अनिल अग्रवाल, पुनीत गोयल, अशोक बबली, राहुल शर्मा, संजय त्यागी, विनीत दीवान, कपिल एसएम, डॉ0 पायल गुप्ता, सहदेव शास्त्री, योगेंद्र पंडित, पवन गर्ग, माधव माहेश्वरी, प्रीति कश्यप, दुर्गेश तोमर, छवि दीक्षित, प्रवीण सेठी, राजीव अग्रवाल, सुयश वशिष्ठ समेत अनेक कार्यकर्ता रहे।