सदर विधायक विजयपाल आढ़ती के साथ भाजपा प्रत्याशी ने आढ़तियों से मांगे वोट
- आढ़तियों ने वह भाजपा के साथ थे और रहेंगे विश्वास दिलाया
रिपोर्ट- नवीन गौतम/लक्ष्मण सिंह
हापुड़। सदर नगर पालिका सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. सोमती केन ने सदर विधायक विजयपाल आढ़ती के साथ गढ़ रोड स्तिथ सब्जी व फ़ल मंडी में जनसंपर्क कर आढ़तियों से आगामी 11 मई को कमल के फूल पर मोहर लगाकर उन्हें पूर्ण बहुमत से विजयी बनाने की अपील की। भाजपा प्रत्याशी डॉ. सोमती केन ने बृहस्पतिवार को सदर विधायक विजयपाल आढ़ती के साथ आढ़तियों की दुकानों पर जा जाकर जनसपंर्क किया। इस दौरान सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने सभी आढ़तियों से भाजपा प्रत्याशी डॉ. सोमती केन के पक्ष में आगामी 11 मई को कमल के फूल पर मोहर लगाकर मतदान करने की अपील की। वहीं कल यानि शुक्रवार को मुख्यमंत्री की सभा में आने की अपील की। इस दौरान उपस्तिथ आढ़तियों और व्यापारियों ने उन्हें वह भाजपा के साथ सदैव खड़े थे और खड़े रहेंगे और भरपूर संख्या के साथ मुख्यमंत्री को सुनने के लिए भी जनसभा में आएंगे विश्वास दिलाया।
इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत, बृजेश आढ़ती, दामोदर आढ़ती, राजू आढ़ती, मुकेश आढ़ती, अनिल आढ़ती, गोपाल आढ़ती, प्यारेलाल आढ़ती, कारू आढ़ती, गजेसिंह आढ़ती, भगत सिंह आढ़ती मौजूद रहे।