Banga Electronics

Kidszee

उ.प्र पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मी संघ के निर्विरोध अध्यक्ष बने सुशील कुमार


रिपोर्ट -  मौहम्मद हाशिम 
हापुड़। मोदीनगर रोड स्तिथ विकास खंड में शनिवार को उ.प्र पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मी संघ की चुनावी प्रक्रिया संपन्न हुई।इस दौरान अध्यक्ष, जिला मंत्री, जिला कोषाध्यक्ष, जिला संगठन मंत्री व जिला संप्रेक्षक पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने के घोषणा की गई। 
निर्वाचन अधिकारी मुख्तार सिंह व ताहिर हुसैन ने बताया कि शनिवार को विकास खण्ड पर प्रातः 11 बजे उ.प्र पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मी संघ द्वारा नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। नामांकन प्रक्रिया में पांच पर्चे दाखिल हुए, जिनके सामने और कोई पर्चा दाखिल नहीं किया गया है। जिसके चलते अध्यक्ष पद पर सुशील कुमार, जिला मन्त्री पद पर बिजेंद्र बाल्मिकी, जिला कोषाध्यक्ष पद पर अनिल कुमार, जिला सगंठन मंत्री पद पर विनय कुमार व जिला सम्प्रेक्षक पद पर रजीव कुमार को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। 
तीनों विकास खण्डों के अध्यक्ष व कर्मचारियों ने सभी निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष शिव कुमार, ज्ञान सिंह, सतीश कुमार, समय सिंह, कविता, प्रवीन कुमार, कन्छिद, रामकरन सिंह, नीटू कुमार, रन्नू, सतवीर, नरेन्द्र, पुष्पेन्द्र, संजय, सरवेश, डालचन्द, संजय कुमार, हरिश कुमार, हरेन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहें।