Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : भगवती इंस्टीट्यूट हुआ युवा संवाद: इंडिया @2047


हापुड़। भगवती इंस्टीट्यूट व क्षेत्र के विद्यार्थियों के विकास के लिए मानव सेवा सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित व नेहरू युवा केंद्र गाबाद. द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम युवा संवाद  : इंडिया @2047 का आयोजन  इंस्टीट्यूट प्रांगण में हुआ। 
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि श्री राकेश सिंघल जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया व अपना आशीर्वचन दिया।

आरंभ में प्रोफेसर्स ने प्रधान मंत्री मोदी जी द्वारा युवाओं को समर्पित पंच प्रण पर अपने उद्बोधन दिये। विद्यार्थियों की भाषण प्रतियोगिता में सत्यम तृतीय, फरदीन द्वितीय व ह्रितिक प्रथम रहे। बहुत सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम में, सोलो परफॉर्मेंस में ट्विंकल तृतीय, ललिता द्वितीय व अनुष्का प्रथम रहे। युगल परफॉर्मेंस में अनुष्का व रोहित द्वितीय, ललिता व ट्विंकल प्रथम रहे। ग्रुप परफॉर्मेंस में ट्विंकल एंड ग्रुप द्वितीय तथा  शिवांगी एंड ग्रुप प्रथम रहे। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा अंत में सभी को जलपान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
नेहरू युवा केंद्र के श्री देवेन्द्र कुमार (उप निदेशक) व श्री फरमूद अख्तर जी, डॉ जितेंद्र जी, डॉ अमर कश्यप जी (एमएम कॉलेज मोदीनगर) ने कार्यक्रम को गौरवान्वित किया।  डॉ गौरव शर्मा (मैनेजर), अंकिता चौधरी (एडमिशन कोऑर्डिनेटर), तनवी गौर (हैड ऑफ ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट), प्रो. सोनिया त्यागी व योगेश शर्मा (चीफ प्रॉक्टर) ने विशेष सहयोग प्रदान किया।