Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : अरोग्य हॉस्पिटल पहुंचा सिंगापुर हॉस्पिटल इंडस्ट्री का प्रतिनिधि मंडल चेयरमैन डॉ0 पराग शर्मा से स्वास्थ्य और चिकित्सा को लेकर गहन चर्चा की।

रिपोर्ट - नवीन गौतम/ मौहम्मद हाशिम 
हापुड़। बृहस्पतिवार को सिंगापुर हॉस्पिटल इंडस्ट्री का प्रतिनिधि मंडल हापुड़ के आरोग्य हॉस्पिटल पहुंचा।
 प्रतिनिधि मंडल द्वारा आरोग्य हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ0 पराग शर्मा से विस्तृत विचार विमर्श किया। हॉस्पिटल में स्मार्ट आईसीयू, सीटी एंजियोग्राफ़ी, डायलिसिस यूनिट् का निरीक्षण किया गया।
 सिंगापुर हॉस्पिटल इंडस्ट्री का प्रतिनिधि मंडल द्वारा डॉ0 पराग शर्मा को हापुड़ नगर में चिकित्सा के क्षेत्र में विश्व स्तरीय सुविधा देने के लिए सराहना की एवं बधाई दी।