Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : सईद अहमद बने भाकियू असली (अराजनैतिक) के जिला संयोजक


हापुड़। भारतीय किसान यूनियन असली (अराजनैतिक) जिलाध्यक्ष देवेंद्र बाना ने बुलंदशहर रोड स्तिथ मोहल्ला करीमपुरा निवासी सईद अहमद को जिला संयोजक मनोनीत किया है। सईद अहमद के मनोनयन पर यूनियन कार्यकर्ताओं व उनके समर्थकों में खुशी की लहर है।
जिलाध्यक्ष देवेंद्र बाना ने कहा कि भाकियू असली किसानों की हर समस्याओं के निस्तारण कराने की लड़ाई लड़ने का काम कर रही है। जिसके चलते जनपद में यूनियन का विस्तार भी तेजी से बढ़ रहा है। वहीं यूनियन का विस्तार करते हुए सईद अहमद को जिला संयोजक बनाया गया है। नवनियुक्त जिला संयोजक सईद अहमद ने कहा कि यूनियन द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका निर्वहन वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करेंगे। वहीं सभी पदाधिकारियों को साथ लेकर किसानों की सभी समस्याओं का निस्तारण संबंधित अधिकारियों से मिलकर समय पर कराकर यूनियन को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। इसके उपरांत सभी यूनियन पदाधिकारियों व समर्थकों ने नवनियुक्त जिला संयोजक सईद अहमद फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर एनसीआर चीफ़ सेक्रेट्री योगेंद्र सिरोही, मंडल मीडिया प्रभारी राजीव तेवतिया, जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रधान, हाजी कलवा, जिला कोषाध्यक्ष मोहम्मद इमरान, युवा जिलाध्यक्ष अंकुर चौधरी, नगर अध्यक्ष हापुड़ सचिन तेवतिया नगर, राजू जड़ोदिया, आसिफ़ जड़ोदिया, नदीम जड़ोदिया,  सलीम कुरैशी, एजाज़ कुरैशी, हाजी नवाब, हाजी आरिफ़, हाजी समशुद्दीन मौजूद रहे।