Banga Electronics

Kidszee

गढ़मुक्तेश्वर : डाक विभाग लोगों को उपलब्ध कराएगा तिरंगाएक झंडे की एवज में 25 रुपए की होगी वसूली


रिपोर्ट- इमरान अली 
गढ़मुक्तेश्वर। पिछले साल की तरह इस साल भी डाक विभाग लोगों को मात्र 25 रुपए की कीमत में देश की आन बान शान माने जाने वाला तिरंगा उपलब्ध कराएगा।
देश के 75 वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी देशवासियों को 13 से 15 अगस्त तक अपने घर के आगे तिरंगा फहराना राष्ट्रप्रेम का द्योतक माना जाता है। इसी के चलते मोदी सरकार द्वारा 'हर घर तिरंगा' अभियान चलाया जा रहा है । मन की बात कार्यक्रम में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल फोटो में भी देश का राष्ट्रीय ध्वज यानी तिरंगा लगाने की प्रेरणा दी हुई है। आप भी अगर इस अभियान का हिस्सा बनना चाहते हैं तो जल्द से जल्द अपने लिये तिरंगा मंगाने का ऑर्डर करना होगा। आपके घर तक तिरंगा पहुंचाने में पोस्ट ऑफिस मदद करेगा। जो आपके घर पर सिर्फ 25 रुपये में झंडा पहुंचाएगा। ये शुल्क दरअसल, पोस्ट ऑफिस की डिलीवरी का नहीं, बल्कि झंडे की कीमत का है। पोस्ट ऑफिस नि:शुल्क ये सेवा दे रहा है।पोस्ट ऑफिस से 25 रुपये में झंडे की बिक्री  शुरू हो गई है। कोई भी इसे मंगा सकता हैं अथवा खुद पोस्ट ऑफिस जाकर खरीद सकता है।

- पोस्ट ऑफिस से ऐसे मंगाएं तिरंगा 
इसके लिए आपको भारतीय पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट www.epostoffice.gov.in पर लॉग इन करना होगा।इसके बाद होमपेज पर दिये तिरंगे पर क्लिक करना होगा। अब आपको लॉगइन करना होगा और अपना अड्रेस, तिरंगे की संख्या, मोबाइल नंबर आदि का विवरण देना होगा। अपना ऑर्डर कंफर्म करने के लिये पेमेंट करें।आपका तिरंगा घर पहुंच जाएगा। इस संबंध में हेड पोस्ट मास्टर निर्भय पाल सिंह ने बताया कि तिरंगे की बिक्री के लिए सभी डाकघरों में अलग से काउंटर लगाए गए हैं। जिन्हें लापरवाही ना करने की हिदायत दी गई है। ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी,ग्राहक हमारी दी गई वेबसाइट पर तिरंगे की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। जो ग्राहकों के घर फ्री डिलीवर किया जाएगा।