नाव चलाने वाले मल्लाह और गोताखोर कर रहे हैं तलाश
परिजन और सगे संबंधी गंगा नगरी में डाले हुए हैं डेरा
रिपोर्ट - इमरान अली
गढ़मुक्तेश्वर। कांवर भरने के दौरान डुबकी लगाते समय तेज बहाव के साथ ब्रजघाट गंगा में डूबे मुरादाबाद के युवक का चौथे दिन भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजन और सगे संबंधी गंगा नगरी में पड़ाव डालकर नाव चलाने वाले मल्लाह और गोताखोरों से तलाश कराने में जुटे हुए है।
गंगा पार के जनपद मुरादाबाद अमरोहा संभल बरेली रामपुर आदि में सावन मास के प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव का गंगाजल से जलाभिषेक करने की विशेष धार्मिक मान्यता मानी जाती है, जिसके चलते उक्त जनपदों के लाखों श्रद्धालु ब्रजघाट गंगा से जल ले जाकर अपने निकटतम मंदिरों में भगवान भोले का जलाभिषेक करते हैं। पिछले सोमवार को भगवान भोले का जलाभिषेक करने के उद्देश्य से मुरादाबाद महानगर के सैकड़ो शिव भक्त बृजघाट गंगा से जल लेने आए थे, जिनमें आशु भटनागर भी शामिल था। कांवर मैं जल भरने से पहले शिव भक्तों का उक्त जत्था आरती स्थल से थोड़ी दूरी पर गंगा की जलधारा में आस्था की डुबकी लगा रहा था तो इसी दौरान आशु भटनागर तेज बहाव के साथ गहरे पानी में पहुंचकर गंगा में डूबने लगा था। जिसका शोर सुनकर उसके साथियों समेत नाव चलाने वाले मल्लाह और गोताखोरों ने उसे बचाने का प्रयास भी किया परंतु इससे पहले ही वह गहरे पानी में डूब कर आंखों से ओझल हो चुका था। इस दर्दनाक घटना की सूचना मिलते ही आशु भटनागर के परिजन और सगे संबंधी रोते बिलखते हुए गंगा नगरी में आ गए थे, जो तभी से ब्रजघाट में डेरा डालकर नाव चलाने वाले मल्लाह और निजी गोताखोरों के माध्यम से तलाश कराने में जुटे हुए हैं। परंतु तेज बहाव और अधिक जलस्तर होने के कारण गंगा में दुबे आशु भटनागर का चौथे दिन भी कोई सुराग लग पाना संभव नहीं हो पाया है। ब्रजघाट चौकी प्रभारी मनोज बालियान का कहना है की गंगा में डूबे मुरादाबाद निवासी आशु भटनागर का चौथे दिन भी कोई सुराग नहीं लग पाया है, हालांकि नाव चलाने वाले मल्लाह और गोताखोरों के माध्यम से निरंतर उसकी तलाश कराई जा रही है।