Banga Electronics

Kidszee

गढ़मुक्तेश्वर : बारिश से मजदूर का आशियाना भरभरा कर गिरा, मलबे में दबने से मजदूर समेत पत्नी और बेटी हुई घायल


रिपोर्ट - इमरान अली/मुकेश अग्रवाल 
गढ़मुक्तेश्वर। रिकॉर्ड तोड़ बारिश होने के कारण मजदूर का मकान भरभराकर गिर पड़ा, जिसके मलबे में दबने से मजदूर समेत उसकी पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया है।
बुधवार की तड़के से लेकर देर रात तक रुक-रुक कर हुई करीब 18 घंटे की मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ था, जबकि बारिश के पानी का तेज बहाव होने के कारण नगर समेत क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में कई स्थानों पर डामर की सड़क बुरी तरह होने से लोगों को आवागमन में बड़ी दिक्कत झेलनी पड़ रही है। बारिश के कारण जल भराव होने से गंगा खादर क्षेत्र समेत कई गांव के मकान में दरार तक आ चुकी है। क्षेत्र के ग्राम अल्लाबख्शपुर में मकान के आसपास काफी मात्रा में पानी भरने के कारण मजदूर चमन सिंह जाटव का आशियाना बृहस्पतिवार की देर रात में भरभरा कर गिर पड़ा। इस घटना के दौरान मजदूर चमन सिंह जाटव उसकी बेटी नेहा और पत्नी नन्ही मकान के अंदर गहरी नींद में सोई हुई थी, जो मकान के मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गई। मकान गिरने की गड़गड़ाहट और मलबे में फंसे परिजनों का शोर सुनकर आसपास में रहने वाले दर्जनों ग्रामीण आनन फानन में मौके पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्य में जुड़ गए, जिन्होंने कड़ी मशक्कत करते हुए मलबे में दबे चमन सिंह जाटव और उसकी पत्नी एवं बेटी को जैसे तैसे बाहर निकाल लिया। जिन्हें घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों का कहना है कि घायलों की हालत पूरी तरह खतरे से बाहर है, हालांकि मलबे में दबने के कारण उन्हें काफी गंभीर चोटे आई है। ग्राम प्रधान नवरत्न सिंह प्रजापति का कहना है कि इस संबंध में तहसील प्रशासन से वार्ता करते हुए पीड़ित परिवार को शासन स्तर से हर संभव मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा।