Banga Electronics

Kidszee

हापुड : पुलिसकर्मी को टक्कर मार कर भाग रही दो थानों को पार कर रही कार को थाना देहात पुलिस ने दबोचा।

रिपोर्ट -नवीन गौतम 
हापुड। पिलखुवा क्षेत्र में छीजारसी में सिपाही को तेज रफ्तार कार टक्कर मारकर भाग रही बुलेनो कार को, पिलखुआ थाना क्षेत्र व कोतवाली हापुड़ नगर दो थाना क्षेत्र पार कर रही गाड़ी को मुस्तैदी के साथ हापुड़ थाना देहात प्रभारी डीके बिष्ट ने टीम के साथ तीन लोगो को घेराबंदी कर दबोचा।