Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : प्रधानमंत्री मुद्रा योजना फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताकर ठगी करने वाले दो अन्तर्राज्यीय ठग गिरफ़्तार

-साइबर सेल टीम व थाना धौलाना पुलिस ने संयुक्त रूप से ठगों को किया गिरफ़्तार

रिपोर्ट - लक्ष्मण सिंह/ मौहम्मद हाशिम 
हापुड़। साइबर सेल व थाना धौलाना पुलिस की संयुक्त टीम ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी बताकर जरुरतमंद लोगों को लोन देने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो अन्तर्राज्यीय साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से छह मोबाइल, चार एटीएम कार्ड, लैपटॉप, नकदी, एक लग्जरी कार व अन्य कागजात बरामद किए है।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि  साइबर सेल प्रभारी विनोद पाण्डेय व थाना धौलाना प्रभारी देवेंद्र बिष्ट के कुशल नेतृत्व टीम ने सेक्टर तीन रोहिणी दिल्ली से कैलाश पुत्र गोवर्धनदास निवासी रोहिणी सेक्टर-दो अवंतिका थाना साउथ रोहिणी जिला रोहिणी दिल्ली व हरीश पुत्र कृष्णलाल निवासी सेक्टर-एक रोहिणी अवंतिका थाना विजय विहार जिला रोहिणी दिल्ली को गिरफ़्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि ये लोग प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत सस्ते ब्याज दर पर मुद्रा लोन का सोशल मीडिया प्लेटफार्म (फेसबुक एप) पर फर्जी मोबाइल नम्बर के साथ विज्ञापन देते थे। जिस जरूरतमंद को लोन की आवश्यकता होती थी। वह विज्ञापन में दिये गये मोबाइल नम्बर पर कॉल करता थे और ये अपने आपको प्रधानमंत्री मुद्रा योजना फाइनेंस के मैनेजर/ कर्मचारी बताकर जरुरतमंद लोगों को अपनी बातों में फंसाकर लोन देने के नाम पर उनके आधार कार्ड व पैन कार्ड व्हाट्सएप पर मंगाकर और जो लोग आधार कार्ड व पैन कार्ड नहीं देना चाहते थे, उनके नाम पते की जानकारी लेकर लोन की प्रोसेसिंग फीस 3550 रुपये फर्जी खातों में जमा कराकर विश्वास में लेने के लिये लैपटॉप पर फर्जी कूटरचित रसीद तैयार कर लोन मांगने वाले व्यक्ति को व्हॉटसएप पर भेज देते हैं। इसके बाद लोन के इंश्योरेंस का कवर देने के लिये 15000 रुपये की मांग की जाती थी। इसी प्रकार इन लोगों ने हापुड़ के रहने वाले व्यक्ति की पत्नी से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना फाइनेंस के मैनेजर व कर्मचारी बताकर अपनी बातों में फंसाकर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में लोन देने के नाम पर लोन की प्रोसेसिंग फीस के 3550 रुपये धोखाधडी से जमा करा लिये थे।
एसपी ने बताया कि इन लोगों ने हापुड व देश के कई राज्यों में लोगों के साथ इस प्रकार की घटनाएं की है और इनसे बरामद उक्त कार भी धोखाधडी से कमाई गयी धनराशि से खरीदी गई है। इसी कार से हम लोग लोकेशन
बदल-बदल कर अलग-अलग शहरों में जाकर लोगो को कॉलिंग करते हैं। एसपी ने बताया कि  अभियुक्त शातिर किस्म के साइबर अपराधी हैं, जो अब तक सैकडों लोगों के साथ ऐसी घटनाएं कारित कर लाखों रूपये की ट्रॉजेक्शन कर आर्थिक लाभ कमा चुके हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के साइबर क्राइम अपराधी हैं जिनके आपराधिक इतिहास के बारे में अन्य जनपदों/राज्यों से जानकारी की जा रही है।