रिपोर्ट - नवीन गौतम/ लक्ष्मण सिंह
हापुड़। अधिवक्ताओं की हड़ताल के बाद करीब डेढ़ माह बाद खुली कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने सीओ सदर स्तुति सिंह मंगलवार को कचहरी पहुंची। इस दौरान सीओ सदर ने कचहरी की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश दिए।
सीओ सदर स्तुति सिंह ने मंगलवार को कचहरी का निरीक्षण किया। उन्होंने कचहरी परिसर में बने बंदी गृह का भी निरीक्षण किया और अधिवक्ताओं से भी मुलाकात की। उन्होंने पुलिसकर्मियों को कचहरी में आने वाले लोगों को बिना तलाशी अंदर न आने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि कचहरी परिसर में किसी प्रकार की सुरक्षा में चूक नहीं होने दी जाएगी। सुरक्षा में चूक होने पर संबंधित पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।