रिपोर्ट - मौहम्मद ताहिर
हापुड़। प्रादेशिक मुख्यालय भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश द्वारा स्काउट गाइड के क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों के प्रोत्साहन, नवाचार तथा स्काउट गाइड की जीवंतता को बनाए रखने के लिए स्काउट गाइड से जुड़े पदाधिकारी को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रोत्साहित करने हेतु "सर्वोत्तम जनपद पुरस्कार योजना" विगत वर्ष से प्रचलित है। इसके चयन हेतु कुल 75 जनपदों को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया है, श्रेणी "अ" में 35 जनपद तथा श्रेणी "ब" में 40 जनपद रखे हुए है। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश संस्था मुख्य संरक्षक आनंदीबेन पटेल महामहिम राज्यपाल, उपमुख्यमंत्री संरक्षक माननीय योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, अध्यक्ष डॉo महेंद्र सिंह भूतपूर्व कैबिनेट मंत्री "जल शक्ति", प्रादेशिक मुख्य आयुक्त डॉ प्रभात कुमार, (आई.ए.एस सेवानिवृत्त) भूतपूर्व अध्यक्ष लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में संचालित है। जिला कमिश्नर गाइड पारुल त्यागी ने बताया कि जनपद हापुड़ के लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि "सर्वोत्तम जनपद पुरस्कार योजना" में जनपद हापुड़ लगातार दूसरी बार सर्वोत्तम जनपद हेतु पुरस्कृत हुआ है। तथा प्रदेश स्तर से सर्वोत्तम जनपद का प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह मुख्य आयुक्त डॉ सुबोध गुप्ता व जिला सचिव श्री रामवीर सिंह पुंडीर, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त श्री मयंक शर्मा को प्राप्त हुआ।
जिलाधिकारी हापुड़/अध्यक्ष प्रेरणा शर्मा (आई.ए.एस) द्वारा प्रशस्ति पत्र जनपद हापुड़ की टीम को प्रदान किया गया, जिसमें मुख्य आयुक्त डॉ0 सुबोध गुप्ता, जिला सचिव रामवीर सिंह पुंडीर, जिला कमिश्नर पारुल त्यागी, प्रधानाचार्य श्री जैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज हापुर जिला संगठन आयुक्त/गाइड श्री प्रकाश शर्मा तथा श्रीमती नीता कौशिक थी। जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने जनपद संस्था हापुड़ की स्काउट गाइड की संपूर्ण टीम को बधाई दी, तथा भविष्य में और उत्तम प्रयास करने हेतु प्रेरित किया। जिससे स्काउट गाइड जनपद संस्था हापुड़ में खुशी की लहर है, इस अवसर पर जिला मुख्य आयुक्त डॉ सुबोध गुप्ता तथा जिला सचिव रामवीर सिंह पुण्डीर ने समस्त जिला संस्था पदाधिकारियों, प्रधानाचार्यों, यूनिट लीडर्स तथा सभी के प्रयास व योगदान के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की, तथा अमूल्य सहयोग हेतु सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त मयंक शर्मा के प्रयासों को भी सराहा व बधाई दी।