Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : श्री रामलीला समिति महोत्सव में आज श्री रामलीला के इतिहास में प्रथम बार आयोजित लव कुश लीला के द्वितीय भाग का आयोजन।


रिपोर्ट - नवीन गौतम/लक्ष्मण सिंह 
हापुड़। श्री रामलीला समिति (रजि.) हापुड़ द्वारा आयोजित श्री रामलीला महोत्सव में आज श्री रामलीला के इतिहास में प्रथम बार आयोजित लव कुश लीला के द्वितीय भाग का आयोजन प्रधान रविन्द्र कुमार गुप्ता महामंत्री विनोद वर्मा कोषाध्यक्ष उमेश अग्रवाल के द्वारा श्री चण्डी मंदिर प्रबंधक समिति के प्रधान नवनीत अग्रवाल कार्यवाहक मंत्री मोहित अचार कोषाध्यक्ष संजीव विजय गुप्ता एवम समिति के पदाधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से भगवान की विधिवत आरती करके किया गया।
मंचन के दौरान व्यास पवन देव जी ने बताया कि अग्नि परीक्षा से गुजरने के बाद सीता ने अपने जीवन का त्याग कर दिया था.  राम अपने पुत्रों के साथ अयोध्या लौट आए औरतब गुरु वाल्मीकि ने भी श्रीराम को यही बात कही तथा उन्हें समझाया कि माता सीता अब वैकुंठ धाम चली गयी है। अब उन्हें माता सीता की धरोहर अपने दोनों पुत्रों लव-कुश को संभालना है। ऐसा कहकर उन्होंने लव कुश को अपने पिता के पास जाने की आज्ञा दी।
सभी के द्वारा अपने असली स्वरुप का ध्यान दिलाये जाने तथा माता सीता के साकेत धाम में चले जाने के कारण भगवान श्रीराम का क्रोध शांत हो गया तथा उन्होंने लव-कुश को अपना स्नेह दिया। और महल में उनके लिए एक नया घर बनाया. 
भगवान राम के जीवन का अंत कैसा हुआ, इसकी जानकारी वाल्मीकि की रामायण से नहीं, बल्कि पद्म पुराण से मिलती है. सीता को खो देने के बाद, श्री राम ने कई वर्षों तक अयोध्या में शासन किया. उन्होंने अपने पुत्रों को राज्य का कामकाज संभालने के लिए तैयार किया। मंचन के दौरान अनिल आज़ाद एडवोकेट, नवीन वर्मा, डी के सर्राफ अतुल सोनी बिट्टू शुभम गोयल एडवोकेट सुयश वशिष्ठ नवीन गुप्ता इशू अग्रवाल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे