रिपोर्ट - लक्ष्मण सिंह
हापुड़। समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार जाटव ने जनपद हापुड़ निवासी कुणाल वाल्मीकि को वाहिनी का प्रदेश सचिव मनोनीत किया है। उनके मनोनयन पर पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने उनका फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें बधाई दी है।
वाहिनी के नवनियुक्त प्रदेश सचिव कुणाल वाल्मीकि ने कहा कि वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका निर्वहन वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करेंगे। वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं को एक साथ लेकर पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
बधाई व स्वागत करने वालों में सुभाष चौहान, ललित बाबा वाल्मीकि, जितेन्द्र वाल्मीकि, अनिल पवार, विकास ऊंटवाल, पियूष मंडोठिया वाल्मीकि, रविंद्र जीनवाल, साजन, माधव शर्मा, राजीव, माइकल, विशाल आदि लोग शामिल रहे।