- सचिव पद पर नवनीत सहलोत व विकास त्यागी होंगे आमने सामने
रिपोर्ट - नवीन गौतम/लक्ष्मण सिंह
हापुड़। बार एसोसिएशन हापुड़ अध्यक्ष पद के लिए बृहस्पतिवार को रामनिवास सिंह व सत्यपाल सिंह तोमर ने अपना-अपना नामांकन किया। दोनों प्रत्याशियों के समर्थक अपने अपने प्रत्याशी की जीत का दावा कर काफ़ी उत्साहित दिखाई दिए।
हापुड़ बार एसोसिएशन के सभी पदों के लिए चुनाव आगामी 11 अक्टूबर में होगा। जिसके चलते बृहस्पतिवार को करीब एक बजे एडवोकेट रामनिवास सिंह ने अपने समर्थकों के साथ अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन किया। वहीं इसके बाद एडवोकेट सत्यपाल सिंह तोमर ने भी अपने समर्थकों के साथ अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन किया। इस दौरान दोनों प्रत्याशियों ने अपनी अपनी जीत का दम भरते हुए कहा कि अपने समर्थकों व मतदाताओं को साथ लेकर चुनाव को पूरी मजबूती के साथ लड़ा जाएगा। कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं के चैंबरों पर जनसंपर्क कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। सभी को साथ लेकर चुनाव को अंतिम पड़ाव तक जितने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। इनके अलावा सचिव पद के लिए नवनीत सहलोत व विकास त्यागी ने अपने अपने नामांकन किए।