Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : कुराना टोल प्लाजा पर स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों लोगों की स्वास्थ्य की जांच हुई।

फ्रीडम पॉइंट एक्सप्रेसवे के तत्वाधान में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

BY -Anuj Singh 
हापुड़। मंगलवार को बुलंदशहर रोड हाइवे स्थित कुराना टोल प्लाजा पर फ्रीडम पॉइंट एक्सप्रेसवे प्राइवेट लिमिटेड के तत्वाधान में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। 

फ्रीडमपॉइंट एक्सप्रेसवे प्राइवेट लिमिटेड के प्रयोजना प्रबंधक प्रोजेक्ट हेड विक्रम सिंह ने बताया कि फ्रीडमपॉइंट एक्सप्रेसवे प्राइवेट लिमिटेड हाइवे के तत्वाधान मे समय-समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किए जाते है। जैसे स्वास्थ्य शिविर, स्कूल कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान, दो पहिया वाहन चालकों को दुर्घटना से बचने के लिए हेलमेट वितरित किया जाते हैं। इस मौके पर पंकज तिवारी, प्रताप रजत, विकास कुशवाह आदि मौजूद रहें।

चिकित्सा शिविर में सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा ग्रामीणों व वाहन चालकों ने नेत्र जांच जैसी विभिन्न बीमारियों का जांच की गई। हापुड़ सीएचसी के डॉ0 पुष्पेंद्र वत्स ने बताया कि डॉक्टरों की टीम द्वारा कुराना टोल प्लाजा पर कर्मचारियों और मजदूर एवं आस पास के ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच चिकित्सा के बाद उपचार कर फ्री दवाईया वितरित की गई है। 

इस दौरान एनएचआई व आई ई स्टॉप देवेंद्र कुमार, टोल मैनेजर संदीप शर्मा, सौरभ सिंह, शारूख खान, अनिल कुमार एवं  आदि मौजूद रहे।