हापुड़। दिल्ली रोड स्थित रामस्वरूप जनता उच्चतर माध्यमिक व डी एस रामस्वरूप पब्लिक स्कूल में बृहस्पतिवार 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर परेड निकाली गई।
परेड में स्कूली बच्चों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस और उनकी आजाद हिंद फौज बनाकर सड़कों पर निकले।
इस दौरान भारत माता, झांसी की रानी, राधा कृष्ण के स्वरूप झाकियां आनंद विहार, प्रीत विहार, अच्छेजा, श्याम नगर, गोयना से निकले तो आस पास के रहने वाले लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया, लोगों ने बच्चों के ऊपर पुष्प वर्षा की।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 विनीता ने बच्चों को फल व मिठाई वितरित कर बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों की प्रतिभा निखर के आती है तथा प्रत्येक विद्यालय को इस प्रकार के आयोजन करते रहना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक सुयश वशिष्ठ, प्रधानाचार्य प्रशांत कुमार, आसमा त्यागी, सहायक अध्यापक अनीता रानी, ओमवीर यादव, दिनेश सिंह, प्रभाकर मणि त्रिपाठी, राहुल मिश्रा, रवि कुमार, ममता शर्मा, इशू रानी, सरिता शर्मा, आकांक्षा गोस्वामी, सचिन कुमार, मुकेश शर्मा, सुषमा, सुमन, अशोक आदि मौजूद रहे।