Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : सरस्वती शिशु मंदिर में बसंत पंचमी की रही धूम।

BY -Naveen Gautam 
हापुड़। कोठी गेट स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में नन्हे मुन्ने बच्चों ने सरस्वती वंदना कर बसंत पंचमी मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि डॉ0 महेश शर्मा व विद्यालय के प्राचार्य श्रीपाल सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण कर किया। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मुख्यअतिथि डॉ0 महेश शर्मा ने अपने संबोधन में बच्चों को देश का भविष्य बताया। 

उन्होंने कहा कि बच्चे कोरे कागज की तरह हैं, जिन्हें शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का अवसर मिलेगा। विद्यालय के प्राचार्य श्रीपाल सिंह ने बच्चों को इस दिन के महत्व के बारे में बताया। स्कूल में बसंत पंचमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। 
कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने नाटक का मंचन किया, जिसमें मां की ममता और बच्चों के प्रति उनकी संवेदनशीलता को दर्शाया गया। छात्रों ने सरस्वती वंदना पर आधारित नृत्य की भी प्रस्तुति दी। 
कार्यक्रम के दौरान बच्चों को स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर शिवदत्त शर्मा, सुनेश, रेशमपाल, वरुण आदि अध्यापकगण मौजूद रहें।