Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : मेरठ एडीजी डीके ठाकुर की माता जी का निधन, ब्रजघाट पर आज किया जाएगा अंतिम संस्कार।

मेरठ एडीजी डीके ठाकुर को मातृ शोक, ब्रजघाट पर किया जाएगा अंतिम संस्कार

हापुड़। मेरठ के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) ध्रुवकांत ठाकुर की मां अनुराधा देवी (82) वर्ष का मंगलवार देर शाम जसवंत राय अस्पताल में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को सुबह 10 बजे हापुड़ के बृजघाट पर होगा।
1994 बैच के आइपीएस ध्रुवकांत ठाकुर मेरठ जोन के एडीजी हैं। मूलरूप से बिहार के माड़ीपुर के रहने वाले हैं। उनकी मां 82 वर्षीय अनुराधा देवी कई दिन से बीमार थीं। उन्हें जसवंत राय अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। मंगलवार की शाम साढ़े छह बजे उनका निधन हो गया। 
बुधवार को हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर स्थित बृजघाट पर उनका अंतिम संस्कार सुबह 10 बजे किया जाएगा।