Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ : महिलाओं के स्व-रोजगार को अचार और मुरब्बा प्रशिक्षण संपन्न।


हापुड़। बृहस्पतिवार को ग्राम जोगीपुरा में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के सहयोग से सीएसडीआर इंडिया  एनजीओ द्वारा जोगीपुरा गांव की ईशो, स्टार, ग्रेस, राधे राधे, जय भीम स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के स्व-रोजगार को बढ़ावा देने के लिए अचार और आँवला मुरब्बा बनाने का प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं को विभिन्न प्रकार के अचार और मुरब्बा बनाने की पारंपरिक और आधुनिक तकनीकें सिखाई गईं। साथ ही, गुणवत्ता नियंत्रण, पैकेजिंग, ब्रांडिंग और बाजार में उत्पादों की बिक्री से संबंधित जानकारी भी दी गई, जिससे वे अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकें।
कार्यक्रम में सीएसडीआर इंडिया की डायरेक्टर सुनील मोहंती, डायरेक्टर प्रोग्राम वीरेंदर सिंह, प्रोग्राम हेड मोहम्मद मुस्लिम, मनोज कुमार, रिंकी तोमर, शगुफा खानम व ट्रेनर मंजू, शालिनी रोहतागी मौजूद रहें।