- हापुड़ में सपा की पीडीए चौपाल, बाबा साहब के अपमान का किया विरोध
हापुड़। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर पिछड़े दलित अल्पसंख्यक को एकजुट किये जाने के लिए चलाए जा रहे, बाबासाहब के मान पर चर्चा, अब घर घर पहुंचे पीडीए पर्चा अभियान के तहत सपा प्रदेश सचिव देवेंद्र जाखड़ के नेतृत्व में मोहल्ला असगरपुर में समाजवादी पार्टी की पीडीए जन चौपाल में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी का विरोध किया गया। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आयोजित इस चौपाल में समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पदम सिंह ने बाबा साहब के योगदान और संविधान के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनता, किसानों, महिलाओं और गरीब वर्ग की समस्याओं की अनदेखी कर रही है। चौपाल में महिला सभा की प्रदेश सचिव शालू जौहरी ने समाजवादी पार्टी के कार्यों और संघर्षों की जानकारी दी। इस मौके पर सैकड़ों को जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। प्रदेश सचिव देवेंद्र जाखड़, जिला उपाध्यक्ष पदम सिंह, संजय यादव, नगर अध्यक्ष हसीन चौधरी, महिला सभा की प्रदेश सचिव शालू जौहरी, वाहिद चौधरी, अंजू सिंह आदि मौजूद रहें।