हापुड़। जनपद के गांव चितौली में भारतीय किसान यूनियन लोकहित के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बना पहुंचे जहां उनका किसानों ने जोरदार स्वागत किया। भारतीय किसान यूनियन लोकहित के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता हरीश हूण भी चितौली गांव पहुंचे,उनका भी जोरदार स्वागत किया गया। किसानों ने देवेंद्र बाना को पगड़ी पहनकर सम्मानित किया और संगठन को मजबूत करने की अपील की। देवेंद्र बाना ने कहा कि संगठन लगातार किसानों के हित में आवाज उठाता रहेगा और जब भी जरूरत पड़ेगी किसानों के लिए धरना प्रदर्शन करने के लिए तैयार रहेगा। किसानो की आवाज को दबाने नहीं दिया जाएगा। सरकार से किसानों के हित की मांग जारी रहेंगे। किसानो की जो भी मांग है उसको सरकार तक पहुंचाया जाएगा और कोशिश की जाएगी की सरकार उन मांगों को पूरा करे और किसानों के हित में लगातार फैसला करें। इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता हरीश हूण, प्रदेश प्रभारी अभिषेक तेवतिया, प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय यादव, जिला अध्यक्ष बुलंदशहर सुनील सिरोही,युवा प्रदेश अध्यक्ष सोनू मावी व भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।