हापुड़। रविवार को बुलंदशहर रोड स्थित सपा जिला कार्यालय पर संगठन विस्तार के लिए बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक मे जिलाध्यक्ष आनंद गुर्जर ने वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल आजाद को जिला प्रवक्ता मनोनीत पत्र किया। इसी दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल आजाद को बधाई दी। जिला अध्यक्ष आनंद गुर्जर ने बताया लज्जापुरी निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल आजाद को समाजवादी पार्टी जनपद हापुड़ के जिला प्रवक्ता पद पर मनोनीत किया गया है। अधिवक्ता अनिल आजाद समाजवादी पार्टी की विचारधारा व माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल आजाद ने बताया पार्टी मेरे ऊपर विश्वास जताया है। मैं अपना कर्तव्य सच्ची निष्ठा से निभाऊंगा। पार्टी की नीति जन-जन तक पहुंच कर पार्टी का जन आधार बढ़ाने का कार्य करूंगा। इस अवसर पर तेजपाल प्रमुख, अख्तर मालिक, पुरुषोत्तम वर्मा, इकबाल कुरैशी, संजय गहलोत आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।