थाना पिलखुवा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर महिला के साथ कहासुनी/अभद्रता करने के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ।
कार्यवाहीः-
हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर महिला के साथ कहासुनी/अभद्रता करने के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए 03 अभियुक्तों को मौ० रमपुरा से गिरफ्तार किया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1. गौरव पुत्र धर्मपाल निवासी बझेडिया घास मण्डी रमपुरा रोड थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
2. विनोद पुत्र धर्मपाल निवासी बझेडिया घास मण्डी रमपुरा रोड थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
3. हर्ष पुत्र धर्मपाल निवासी बझेडिया घास मण्डी रमपुरा रोड थाना पिलखुवा जनपद हापुड।