हापुड़ जनपद में अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत, थाना बाबूगढ़ पुलिस ने ग्राम बनखण्डा में एक युवक के साथ हुई मारपीट की घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि ये गिरफ्तारियाँ ग्राम रसूलपुर से की गईं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर थाना बाबूगढ़ में मु0अ0सं0 201/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 191(2), 191(3), 115(2), और 352 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम और पते इस प्रकार हैं:
दीपक, पुत्र यशवीर, निवासी रसूलपुर, थाना बाबूगढ़, जनपद हापुड़।
रिंकू उर्फ विश्वेन्द्र, पुत्र सुरेशपाल सिंह, निवासी रसूलपुर, थाना बाबूगढ़, जनपद हापुड़।
पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।