Banga Electronics

Kidszee

बारिश का कहर: हापुड़ में रातभर लगातार बारिश के चलते भरभर कर गिरा मकान, गर्भवती महिला समेत चार लोग घायल हो गए

बारिश का कहर: हापुड़ में रातभर लगातार बारिश के चलते भरभराकर गिरा मकान, गर्भवती महिला समेत चार लोग घायल हो गए 

हापुड़। जनपद में लगातार हो रही मूसलधार बारिश का कहर जारी है। गढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हसूपुर में रविवार तड़के करीब 3 बजे एक कच्चा मकान भरभराकर ढह गया। हादसे के समय परिवार गहरी नींद में था, जिससे मकान गिरने पर सभी सदस्य मलबे में दब गए।
इस दर्दनाक घटना में गर्भवती महिला, बच्चों समेत कुल 4 लोग घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को मलबे से बाहर निकाला गया और तत्काल मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया और स्थिति का जायजा लिया। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आर्थिक सहायता और पुनर्वास की मांग की है।  
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जर्जर भवनों से दूर रहें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचित करें।