Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ में सीमेंट से भरा ट्रक हाईटेंशन विद्युत पोल से टकरा कर पलटा, इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई

हापुड़ में सीमेंट से भरा ट्रक पलटा, बड़ा हादसा टला
हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव बहादुरगढ़ में मंगलवार की सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। सीमेंट से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर हाईटेंशन बिजली के खंभे से टकराकर पलट गया।
यह घटना तब हुई जब ट्रक चालक दूसरी साइड से आ रहे एक वाहन को बचाने की कोशिश कर रहा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि हाईटेंशन लाइन के तार टूटकर नीचे गिर गए, जिससे इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई होगी।
ट्रक अलवर से मुरादाबाद सीमेंट के कट्टे भरकर जा रहा था। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी बड़े जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।