Banga Electronics

Kidszee

हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में बारिश के चलते सरकारी स्कूल की जर्जर इमारत ढही, बड़ा हादसा टला, पास में खेल रहे बच्चे मलबे की चपेट में आने से बचे

बारिश के चलते सरकारी स्कूल की जर्जर इमारत ढही, बड़ा हादसा टला
हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में सोमवार की रात को हुई तेज बारिश के कारण एक पुराने सरकारी स्कूल की जर्जर इमारत ढह गई। यह घटना छोटे बाजार में स्थित एक ऐसे स्कूल की है, जिसका संचालन कई दशक पहले होता था और जिसकी बिल्डिंग काफी समय से जर्जर हालत में थी। स्थानीय लोगों ने इस संबंध में कई बार अधिकारियों को सूचित भी किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
गनीमत रही कि जिस समय इमारत गिरी, उस समय आसपास खेल रहे बच्चे मलबे की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। अधिवक्ता पवन कंसल ने बताया कि यह एक गंभीर स्थिति थी और बच्चों की सुरक्षा के लिए यह आवश्यक है कि ऐसी सभी जर्जर सरकारी इमारतों को तुरंत ध्वस्त कराया जाए। स्थानीय लोगों ने अब प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए ऐसी खतरनाक इमारतों को जल्द से जल्द गिराया जाए।