हापुड़। थाना हाफिजपुर पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, तलाशी के दौरान उनके पास से दो अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
थाना प्रभारी आशीष कुमार पुंडीर ने बताया कि अपराध रोकने के लिए चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान ये गिरफ्तारियां की गईं। घुंघराले अंडरपास के पास से फैजान पुत्र महबूब (निवासी भंडापट्टी, मोती कॉलोनी, रामपुर) को गिरफ्तार किया गया, जबकि रामपुर अंडरपास के पास से सलमान पुत्र इस्लामुद्दीन (निवासी मोती कॉलोनी) को पकड़ा गया।
पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है और उन्हें जेल भेज दिया गया है।